Share this News
हरदी बाजार 9 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
आमगांव हॉस्पिटल पीछे मोहल्ला रामनगर से युवा गणेश समिति के द्वारा नेवसा जलासाय बांध में भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन विधि विधान पूर्वक किया गया इस दौरान उपस्थित विनोद उपाध्याय,सुरेंद्र राठौर, राजू राठौर ,राजू मानिकपुरी, विनय महंत, जतिन उपाध्याय, विपिन दास महंत, चिराग दास मानिकपुरी, शिवा राठौर, श्रीमती बिंदु उपाध्याय, श्रीमती संध्या राठौर, श्रीमती सरस्वती राठौर, श्रीमती ज्योति राठौर, रिया राठौर, शिल्पी उपाध्याय, वैभव राठौर ,अपेक्षा राठौर, करण, दीक्षा राठौर सहित भक्तों ने जलासय पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी की जय जय कारा के साथ विसर्जन किया गया ।