Share this News
आयोजक सोनी परिवार ने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने भक्तों से की अपील
कोरबा/पाली 8 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)
पितरों के मोक्ष हेतु सोनी परिवार मादन पाली द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का संगीतमय आयोजन किया जा रहा है जिसका आज दिनांक 8 सितंबर को विधिवत शुभारंभ पूजा अर्चना एवं कलश यात्रा के साथ किया गया।
व्यास पीठ से पूज्या दीदी भागवताचार्य हेमलता शर्मा अपने मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा का स्रोताओं को रसपान करा रही है, भागवत कथा 15 सितंबर तक प्रतिदिन दोहपर 02 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 07 बजे तक आयोजित होगी, आयोजक श्रीमती मंजू राकेश सोनी, राखी सोनी से समस्त नगर एवं क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा लाभ लेने का आग्रह किया है।