Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=
बांकी मोंगरा क्षेत्र में बढ़ते अपराध,चोरी को रोकने के साथ घुड़देवा के पास भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर बांकी थाने में माकपा ने किया प्रदर्शन बांकी मोंगरा:- बांकी मोंगरा क्षेत्र में घुड़देवा के पास कालोनियों से गुजरने वाले भारी वाहनों पर रोक लगाने और कबाड़ चोर के साथ बढ़ती चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बांकी मोंगरा चौक से रैली निकालकर बांकी थाना के बाहर प्रदर्शन किया।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पार्षद राजकुमारी कंवर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
माकपा पार्षद कंवर ने कहा कि बांकी मोंगरा क्षेत्र में चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई है कबाड़ चोरी की घटना आम बात हो गई है चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोर गांव के अंदर भी चोरी को अंजाम दे रहे हैं। माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि घुड़देवा के पास कालोनी, डबरीपारा, गोंदपारा, 2 न. दफाई से होते हुए रात के समय भारी वाहन अनियंत्रित और गलत तरीके से चलते हैं जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है।