Share this News
हरदी बाजार 3सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
हरदी बाजार बस्ती रोड स्थित निवास स्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतरदा के आयुष चिकित्सा अधिकारी गणेशराम प्रभुवा जी के यहां विगत 20 वर्षों से निरन्तर विराजमान विघ्नहर्ता श्री गणेशजी विराजमान हैं यंहा रोजाना सुबह-शाम भक्त जनों के साथ श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
डॉक्टर गणेशराम प्रभुवा जी ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से लगातार श्री गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश जी विराजमान रहते हैं जहां बढ़-चढ़कर क्षेत्रवासी गणेश जी की पूजा अर्चना के लिए आते हैं जहां भोग प्रसाद का वितरण किया जाता है एवं सुबह शाम श्री गणेश जी की स्तुति के साथ आरती वंदना की जाती है और घर परिवार क्षेत्र में सुख शांति की कामना की जाती है।