Share this News
कटघोरा28अगस्त 2022(KRB24NEWS):

-कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल के छठवे दिन शक्ति और समृद्धि के प्रतीक पर्व पोला मनाकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया। कटघोरा और पोड़ी उपरोड़ा के अधिकारी और कर्मचारी अपने 2 सूत्रीय मांग केंद्र के समान देय तिथि से डी ए और सातवें वेतनमान के अनुसार एच आर ए के लिए स्वास्थ्य विभाग,न्याय विभाग,राजस्व विभाग,वन विभाग,शिक्षा विभाग,नगरीय विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी लामबंद दिखे।

मंच के माध्यम से कर्मचारी नेताओं ने सरकार को जमकर कोसते हुए कहा कि सोई सरकार को जगाना आसान है,परंतु यह सरकार सब कुछ जानते हुए सोने का नाटक कर रही है। आप सब के सहयोग से हम अपनी जायज मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से लेकर ही रहेंगे।विनोद जायसवाल अध्यक्ष शिक्षक संघ,संतोष रात्रे वन विभाग,सरस्वती रजक स्वास्थ्य विभाग,ज्वालीन तिर्की सहित अन्य पदाधिकारियों ने सदन के सामने अपने विचार रखे। संचालन का दायित्व के एल डहरिया और विनय सिंह ने सम्हाली थी।

विभूति सिंह, रामकुमार चंद्रा, जे एस मानसर,कुन्देश गोभिल, गौरीशंकर जायसवाल,अजय जायसवाल,भूपेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी पंडाल में उपस्थित थे।