Share this News
गेवरा-दीपका 20अगस्त 2022(KRB24NEWS):
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेश यादव ने कहा एसईसीएल 45 दिनों के अंदर माननीय हाई कोर्ट का आदेश का पालन करते हुए भुविस्थापितो को रोजगार, मुआवजा,पुनर्वास दे। एसईसीएल दीपका खनन परियोजना ग्राम सुआभोड़ी के जमीन व मकान का सन 2004 को अधिग्रहण किया गया था कलेक्टर कोरबा द्वारा दिनांक 23.11.2016 को एक सामान्य सभा आयोजन कर भूविस्थापित व्यक्तियों के लिए उचित मुआवजा और पुनर्वास की बात की गई थी। साथ ही प्रत्येक खातेदार को रोजगार देने की बात की गई थी लेकिन आज 12 वर्ष पश्चात भी भूविस्थापित को न मौजा मिला और ना ही पुनर्वास किया गया है और ना ही किसी खातेदार को रोजगार प्राप्त हुआ है एसईसीएल प्रबंधन द्वारा विस्थापित व्यक्तियों को मुआवजा पुनर्वास और रोजगार दिए बिना ग्राम में स्वभूमि में खनन और मकान में तोड़फोड़ की कारवाही चालू कर दी गई है। एसईसीएल प्रबंधन और कलेक्टर कोरबा को आवेदन दिया गया था लेकिन तोड़फोड़ की कार्यवाही में रोक नहीं लगी इससे व्यथित होकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका राजेश कुमार यादव व अन्य WP(C)NO.3384/2022 दिनांक 03.08.2022 तथा W.P.(C) NO.3119/2022 सुनीत कुमार और अन्य विरुद्ध एवं अन्य प्रस्तुत की गई। जिसे दिनांक 18.07.2022 को यह कह कर उसने निराकृत किया गया कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने पुनर्वास नीति के तहत समस्त लाभ और मुआवजा पुनर्वास और रोजगार देने को 45 दिन में देने के लिए एसईसीएल प्रबंधन को आदेशित किया गया है जब तक एसईसीएल प्रबंधन पूनर्वास के केस पर उचित निर्णय ले आदेश के परिपालन करते हुए रोजगार और मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक किसी प्रकार का खनन कार्य नहीं किया जाना है किंतु एसईसीएल हाईकोर्ट के नियमों को दरकिनार कर विस्थापित व्यक्तियों के मकानों को जबरजस्ती तोडफ़ोड़ कर अधिग्रहण किया जा रहा है।
भाजपा नेता श्री यादव ने कहा कितनों भुविस्थापित ऐसे हैं जो रोजगार के आस लगाए बैठे थे जिनका उम्र पार हो चुका है। अतः एस ई सी एल प्रबंधन भुविस्थापितो को रोजगार, पुनर्वास, मुआवजा दे।भाजपा नेता श्री यादव ने बताया कि बरमपुर, दुरपा, पाली,पड़नीया, बरकुटा, विजयनगर, सुवभोडी,पोंडी बावहनपाठ,भिलाई बाजार,गेवरा, दीपका,सराईपाली, सभी भुविस्थापितो किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है।हाई कोर्ट के निर्णय पर किसानो को आस जगी है।भुविस्थापितो ने बतलाया कि राजेश ने भुविस्थापित किसानों के लिए बहुत बड़ी जीत है।भुविस्थापितो को मुआवजा भी चेहरा देखकर दिया जा रहा है कितने किसानों का रकबा घटा दिया गया है कितनों को मुआवजा कम दिया जा रहा है।फिरहाल भाजपा नेता के प्रयास को किसानों सराहा है।


