Share this News
हरदीबाजार 30 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
:- पूर्व विधायक बोधराम कंवर के भाई बहु व वर्तमान विधायक पुरुषोत्तम कंवर के चाची एवं दयाराम कंवर की धर्मपत्नी श्रीमती आनंद कुंवर उम्र 73 वर्ष का निधन शनिवार सुबह हो गया वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी । जिनका अंतिम संस्कार हरदीबाजार मुक्तिधाम में सुबह 11 बजे किया गया जिसमें गांव,क्षेत्र से व जिले से गणमान्य नागरिक अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे ।