Share this News

राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=बांकी मोंगरा के भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भूपेश सरकार से पूछा है कि साढ़े तीन साल का कार्यकाल गुजर चुका है,आखिर बेरोजगारों को 2500 रुपए भत्ता कब मिलेगा। हर बेरोजगार को तीन साल का 90 हजार रुपए भत्ता देने की भी मांग हुई। चुनावी वादे पूरा करने प्रदेश सरकार के गंभीरता नहीं दिखाने पर जगह-जगह वाल राइटिंग करायी,पोस्टर भी चिपकाए गए। 24 अगस्त को भाजयुमो ने मुख्यमंत्री निवास घेराव में शामिल होने रायपुर जाने युवाओं को आव्हान किया।

प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजयुमो ने जिले के चारों विधानसभा के मंडल स्तर पर वाल राइटिंग और पोस्टर से 10 लाख युवाओं को रोजगार देने और हर माह 2500 रुपए बेरोजगारों का भत्ता देने की चुनावी वादे को याद दिलाया गया। भाजयुमो के कोरबा विधानसभा एवम कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भाजयुमो बांकी मोंगरा मंडल में चलाए इस अभियान में युवा मोर्चा अध्यक्ष उदय शर्मा शामिल हुए। इस मौके पर भाजयुमो बाकी मोंगरा मंडल के मंत्री शिवपाल दास महंत, मुकेश सिंह राणा, संतोष कुमार शर्मा, जगदीश चौहान, निखिल सिंगोदिया, अनुपम दास, पप्पू साहू, समेत अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *