Share this News
कोरबा/जमनीपाली 21 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू दौरे पर निकल गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद आनंद साहू ने अपना पहला दौरा बिलासपुर संभाग में किया है। इसके तहत वे कोरबा जिले के जमनीपाली पहुंचे । आनंद साहू के साथ साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन महामंत्री इंजीनियर प्रेमकिशन साहू एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जो संगठन की मजबूती और रिती-नीति को बनाने और बताने के लिए युवाओं के बीच पहुंच रहे हैं।संगठन को मजबूती प्रदान करने और संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति से पहले ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बहुत जल्द प्रदेश संगठन की कार्यकारिणी का ऐलान होना है, उससे पहले प्रदेश अध्यक्ष आनंद दौरे पर निकलकर युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कोरबा जिले के एनटीपीसी जमनीपाली पहुंचे। यहां उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री इंजीनियर प्रेमकिशन साहू, तुमन साहू, गेंदलाल साहू मौजूद रहें। जमनीपाली के मुख्य चौक में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री का जोरदार स्वागत हुआ।जमनीपाली में रवि साहू, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ कोरबा की टीम द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह से प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गदगद हो गए।
सभी से भेंट-मुलाकात की गई। नए साथियों से परिचय प्राप्त किया गया। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई। युवा साथियों को संगठन से जोड़ने के उद्देश्य जरूरी जानकारी दी गई। सभी से जोशीले अंदाज में आनंद ने कहा, हर वक्त समाज के युवाओं के साथ खड़े हैं। दुख-सुख में हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में जिला साहू संघ संगठन सचिव व एल्डरमेन मनीराम साहू, जिला साहू संघ सचिव व पार्षद विजय कुमार साहू, वरिष्ठ भरत लाल साहू, साहू संघ केंद्र जमनीपाली दर्री अध्यक्ष बन्नु लाल साहू, सचिव बृजेश कुमार साहू, पूर्व युवा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र साहू, युवा साथी लोकेश साहूजी पूर्व संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष बिलासपुर, रवि साहू युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ कोरबा अध्यक्ष,योगेश साहू जिला उपाध्यक्ष, उमेश साहू केंद्र सचिव बलगी, बरम पुर, तुषार साहू, अविनाश साहू, कृष्णा साहू, साजन साहू, छबि साहू, पंकज साहू, टंकेश्वर साहू, लक्ष्मी साहू, ऋषभ साहू, मनीष साहू ,राम नारायण साहू सहित अन्य युवा सामाजिक कार्य कर्ता अधिक संख्या में उपस्थित रहे।प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष साहू समाज के मार्गदर्शक रहे श्रधेय अर्जुन हिरवानी के जन्म दिन पर सभी सामाजिक बन्धु एवं युवा साथियो ने उन्हें याद करते हुए सादर श्रद्धा जंलि अर्पित व शत शत नमन किया।