Share this News
हरदी बाजार 18 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
अत्यंत हर्ष के साथ समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि हमारे ग्राम पंचायत सराई सिंगार के ब्राह्मण तालाब के पास सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सप्ताहिक आम बाजार बैठाने का निर्णय लिया गया है अतः आप सभी व्यापारी बंधुओं एवं आम जन से निवेदन है कि आम बाजार को सफल बनाने में सहयोग करें सरपंच श्रीमती निशु राकेश राज,उव सरपंच फिरोज खान एवं समस्त ग्रामवासी सराई सिंगार ।

