Share this News
कोरबा पाली 12 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पुलालीकला में 5 लाख,नाली एवं आश्रित मोहल्ला ललपुरियापारा में मंच निर्माण की भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य के द्वारा की गई । जिसमें मंच निर्माण जगह में ग्रामीणजनों द्वारा 20 वर्षो से अखंड नवधा रामायण प्रति वर्ष आयोजन की जाती है। , ज्ञात हो कि स्थानीय मोहल्ला वासियों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच प्रहलाद सिंह से मंच निर्माण व नाली निर्माण की मांग की थी और ग्रामीणों को मांग को सरपंच ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत तक पहुँचाया जिसको तत्काल ही पूरा करते हुए श्रीमती रामेश्वरी जगत ने जिला पंचायत विकास निधि से 05 लाख रु का नाली निर्माण व मंच स्वीकृत कर ग्रामीणों की मांग को पूरा किया । साथ ही भूमिपूजन अवसर पर ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी ग्राम की मूलभूत सुविधाओं की ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच प्रहलाद सिंह ने जिला पंचायत सदस्या श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत का आभार व्यक्त करते हुए शाल श्रीफल से सम्मान किया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने कहा कि अब गांव में नाली निर्माण होने से घर एवं बस्ती के अंदर पानी का भराव नहीं होगा जिससे कीचड़ गंदगी एवं मच्छर कीड़े मकोड़े आदि नहीं होंगे । नाली निर्माण से रोड एवं घर के अंदर पानी का भराव जो पहले हो रहा था वह बंद हो जाएगी जिससे ग्रामीणों को बहुत बड़ी समस्या से निदान मिलेगा।इसी प्रकार भाजपा अनु. जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत ने कहा कि अब बरसात व गर्मी के दिनों में मंच के बन जाने से ग्रामीणों को नवधा रामायण का आयोजन करने में परेशानी नहीं होगी। अब सार्वजनिक जगह में मंच के निर्माण होने से पूरा गांव भक्तिमय संगीतमय मौहोल से मन को शांति मिलेगी व गांव में भाईचारे की भावना उत्पन्न होंगी । एवं एक दूसरे से मेल मिलाप होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंच संतराम पैकरा नवधा मानस मंडली समिति पूर्व अध्यक्ष भानुराम, ईश्वर, पूरन सिंह, केवलदास, सुहतदास, मथार सिंह, ज्ञानदास देवानंद हेमलता, मानकुंवर , राजकुंवर, नैकबाई , विदेशवरी ,मीराबाई, कमलेशराव, बुधवारसिंह ,गुलाब सिंह ,लीलाबाई, शांतिबाई, पंच अजय कुमार, चंद्रमदन, सहेत्तरदास , कल्याण सिंह, जीतेंद्र जगत, अनीता, ईश्वरी, सुशील, बबीता, सावित्रीबाई,दुखित बाई ,प्रदीप सिंह, पुरुषोत्तम दास जमुना बाई आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पंचायत पंच संतराम पैकरा ने किया।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर