Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत के आदर्श नगर स्थित एसईसीएल के विभागीय काॅलोनी में महिला और उसकी पुत्री की हत्या करने के मामले का खुलासा हो गया है। दोनों को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्की मृतकों का पुत्र और भाई अमन दास है,जिसने धारदार हथियार से अपने परिवार को समाप्त कर दिया। आज दोपहर करीब एक बजे घटना सामने आई जब एसईसीएल कर्मी आरकेदास ड्युटी से घर लौटा। घटना की जानकारी मिलते ही काॅलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डाॅग स्काॅड के माध्यम से आरोपी का पकड़ लिया। बताया जा रहा है,कि आरोपी नशे का आदी है और इसी अवस्था में उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और नशे की हालत में वारदात को करना बताया। उसे नशा की हालत में घर पहुंचने पर फटकार लगाई गई थी। बता दें कि डीएमक्यू टाइप मकान क्रमांक 16 में एसईसीएल कर्मी की पत्नी एवं बेटी की बाथरूम में खून से लथपथ लाश मिली थी। एसईसीएल कर्मी आरके दास रोज की तरह सुबह करीब 5-6 बजे ड्यूटी पर चले गए थे। इसके बाद सुबह करीब 10-11 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा। पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया। काफी देर बाद भी दरवाजा खुला था और कोई आते-जाते भी नहीं दिखाई दे रहा था। पड़ोसियों को संदेह हुआ तो घर के अंदर जाकर देखा,वहां बाथरूम में मां और बेटी के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे।पड़ोसियों ने पुलिस और आरके दास को सूचना दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जानकारी की और डॉग स्क्वाट की मदद से हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया हत्यारा कोई और नही बल्कि खुद मृतक का नशेड़ी बेटा ही निकला ।
राजू सैनी 9039799818

