Share this News

राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=बाँकी मोंगरा प्रेस क्लब बाँकी मोंगरा के सदस्यों के द्वारा कटघोरा विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी का साल श्रीफल भेंट कर सौजन्य भेट की गई । विधायक महोदय का विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के लिए प्रयासरत रहने के लिए आभार व्यक्त किया गया । बाँकी मोंगरा क्षेत्र में प्रेस क्लब भवन निर्माण एवं क्षेत्र के विकास सम्बंधित विषयों बच्चों के लिए गार्डन , चिकित्सा व्यवस्था , शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई ।

जिसमें सदैव पत्रकारों का सहयोग रहेगा ज्ञात हो कि बाकी मोगरा प्रेस क्लब पिछले 8 वर्षों से संचालित है लेकिन आज तक बाकी मोगरा प्रेस क्लब को उसके अपने खुद का भवन आज तक निगम द्वारा संचालित नहीं किया गया जो कि एक दुर्भाग्यपूर्ण है अब यहां यह देखना लाजमी है कि श्रीमान विधायक जी द्वारा अपने क्षेत्र में कार्य को निष्पक्षता पूर्ण करते हुए आगे किस तरह कार्य करते हैं यहां आज तक देखा गया है कि बाकी मोगरा क्षेत्र हमेशा से ही अपनी निम्न सुविधाओं को लेकर वंचित रहा है बाकी मोंगरा पत्रकार मंडल द्वारा बाकी मोगरा क्षेत्र के समस्त प्रकार के विकास कार्यों के संबंध में माननीय विधायक जी से चर्चा करते हुए आगे कार्य करने की प्रार्थना की है ।

यहां यह भी देखा गया है की सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की हमेशा से ही बाकी मोगरा को विकास के संबंध में क्षेत्र हमेशा से ही छला गया है पूर्व से ही बाकी मोगरा के लिए अनेक प्रकार की घोषणाएं की गई है लेकिन आज तक सिर्फ घोषणाएं फाइलों में ही दबकर किसी कोने में पड़ी है लिहाजा आज तक बाकी मोंगरा अपने विकास को लेकर किसी भी तरह से आगे नहीं बढ़ा है जिस तरह माननीय विधायक जी का कार्य सक्रियता की ओर बढ़ रहा है उनके द्वारा पूर्व में बाकी मोगरा में कॉलेज का निर्माण करवाया गया है और बाकी मोंगरा को कॉलेज की मान्यता दिलाई है जिससे क्षेत्र में छात्र छात्राएं युवा अपने पढ़ाई को लेकर परेशान रहते थे आज विधायक जी के प्रयास से उन्हें काफी राहत मिली है अब आगे देखना है कि विधायक जी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए क्या पहल करते हैं। बांकी मोंगरा प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल की और से अकबर , महेन्द्र सिंह , निशांत झा , मनहरण साहू , मंतराम चन्द्रा , अनिल पाल , राजू सैनी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *