Share this News
कोरबा 5 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
विकास खंड पाली के अंतर्गत संकुल सोनसरी में हर्ष उल्लास के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय हाईस्कूल बतरा जे एस पैकरा, SMC अध्यक्ष श्री पुसऊराम,पप्पू सिंह आर्मो, ब्याख्याता श्रीमती अंजली गुप्ता, श्री रवीन्द्र पाठक, प्रधान पाठक श्री सुन्दर लाल कश्यप के द्वारा सामूहिक रूप से माता सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया ।सरस्वती वंदना बच्चों एवं श्री गुलाबसिह कुसरो राजन कुमार यादव के द्वारा मधुर वाणी में सुनाया गया ।नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को सभी अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं पुस्तक वितरण कर स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन श्री महेश कुमार निर्मलकर एवं व्यवस्था श्रीमती सीमा कश्यप के द्वारा किया गया ।सीमा कश्यप ने शाला के पिछले वर्ष की उपलब्धि गिनाये ।प्राचार्य श्री जे एस पैकरा जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतिदिन शाला आने को कहा गया साथ ही साथ पालको से भी अपील किया कि बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजें ।प्राचार्य महोदय ने अपने जीवन की सच्ची घटनाएं सुनाकरसबको प्रेरणा दायक सीख दिये । काफी संख्या में गाँव की महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दिये ।पालक संघ ने अपनी सहभागिता दिये ।इस अवसर पर प्यारेलाल कोराम ,मानिक राम कहरा, मोतीसिह मरावी, शरद कश्यप, हरनारायण मरकाम, राहुल बंजारे उपस्थित थे ।

