Share this News
कोरबा हरदीबाजार4 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर दो दिवसीय प्रवास पर रामेश्वर धाम पहुंचकर भगवान श्री रामेश्वरम जी का पूजा अर्चना कर दर्शन का लाभ लेंगे तत्पश्चात 6 जुलाई को अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा(रजि.) राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रतिनिधि सभा के बैठक में हिस्सा लेंगे फिर प्रथम सत्र में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे तथा राष्ट्रीय व छत्तीसगढ़ के सामाजिक संबंध पर परिचर्चा करेंगे।

हरदीबाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट