Share this News
कोरबा पाली 4 जुलाई 2022(KRB24NEWS):

भाजयुमो चैतमा मंडल के अध्यक्ष विजय श्याम ने अपने पद के दायित्व से त्यागपत्र भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजीव सिंह को दिया वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक की नियुक्ति भर्ती की गई है जिसमें विजय श्याम का शिक्षक के पद पर चयन हुआ है जिसके कारण भारतीय युवा मोर्चा मंडल चैतमा के अध्यक्ष पद की दायित्व से मुक्त हो रहा और भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य से भी मुक्त हो रहा उन्होंने अध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्य से मुक्त करने की लिखित त्यागपत्र देकर मांग किया है,विजय श्याम गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं,बचपन से ही इनके पिता का देहांत हो गया,पिता के बिना घर चलाना कितना कठिन परिश्रम रहा अपने पिता का इकलौता पुत्र है,इनके दो छोटी बहन है एक की शादी हो चुकी है,ऐसे हालात में विजय श्याम पढ़ाई के साथ बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक का दायित्व निर्वहन किया साथ ही भाजयुमो चैतमा के उपाध्यक्ष दायित्व तद्पचात युवा मोर्चा सामान्य कार्यकर्ता से चैतमा मंडल युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त हुए कर्मठ एवम् ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे थे,उन्होंने कहा मैं युवा मोर्चा का बहुत आभारी हूं, कि मुझे एक राष्टीय पार्टी के साथ काम करने का अवसर मिला,और मुझे बहुमूल्य अनुभव प्राप्त हुआ,मुझे विश्वास है कि मेरे कौशल और योग्यताएं पार्टी के भीतर पदो पर हस्तांतरनीय रहा,पार्टी ने मुझे जो महत्वपूर्ण अवसर दिया उसके लिए मैं पार्टी से जुड़े पदाधिकारी सहित हर एक समर्थक का धन्यवाद करता हूं,इसके साथ ही,मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि हम भविष्य में फिर मिलेंगे।

पाली संवाददाता – सुरेंद्र सिंह ठाकुर