Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में विकेश झा के नेतृत्व में भाई कन्हैया लाल साहू जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम बाकी मोगरा मंडल स्थित गेवरा बस्ती चौक पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम में कन्हैया लाल साहू जी के सैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए एवं उनके परिजनों और परिवार को इस दुख को सहने के लिए सबलता देने के लिए प्रार्थना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विकेश झा ने इस घटना का घोर भर्त्सना एवं निंदा करते हुए राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार को कोसा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग श्री मुकुल कर्ष ,प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा सुनीता पाटले एवं नितेश झा ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मंडल महामंत्री रामेश्वर सोनी , अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल महामंत्री संजय कुर्रे , विनोद हटेल , शालिगकराम दुबे ,कुक्की नायक, अयानिक बिस्वास , शुभम सिंह राजपूत , सुनील राठौर , निखिल शर्मा , शशांक थवाईत , शुभम थवाईत जी, कृष्णा यादव , प्रकाश शर्मा, आयुष बघेल जी, कुणाल आजाद जी, राकेश साहू जी, लखन साहू एवं विवेक बेला के साथ अन्य साथी गण उपस्थित थे।