Share this News

राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=जिले के बांकी मोंगरा छेत्र अन्तर्गत जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगल साईड बांधा पारा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सर्वमंगला हार्डवेयर के संचालक श्री प्रमोद अग्रवाल जी सरस्वती शिशु मंदिर के संचालक श्री जितेंद्र सिंह बाकी मोंगरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र सिंह क्षेत्र के संकुलन प्रभारी चौहान सर जी एवं समिति के उपाध्यक्ष विशेषर साहू जी कोषाध्यक्ष कार्तिक राम कश्यप जी स्कूल के प्राचार्य वरिष्ठ शिक्षक गण अभिभावक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

जितने भी नए बच्चे थे सभी को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया मुख्य अतिथि श्री प्रमोद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा एक समय गुरुकुल होते थे जहां बच्चे को तिलक लगाकर उनका स्वागत करते थे यह संस्कार अब सभी स्कूलों में हो रहा है कितनी अच्छी बात है जितेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा विद्यालय में बच्चों को किस तरह से अनुशासन से रहना चाहिए इसके बारे में जानकारी दी गयी संकलन प्रभारी श्री चौहान सर ने अपने उद्बोधन में कहा पढ़ाई एक कपंटीशन बन गई है जिसे शुरू से जारी रखना चाहिए ताकि जिस समय परीक्षा हो उस समय उन्हें परेशानी ना हो ऐसा उसने अपने उद्बोधन में कहा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षिका गोमती मैडम जी के द्वारा किया गया मैडम ने अपने उद्बोधन में जितने भी पालक गण आए थे उनसे कहा यह विद्यालय सन 1994 से संचालित है अगर शिक्षा के मामले में कोई कमी हो तो आप हमें बताएं हम पूरी तरह कोशिश करेंगे उन्हें सुधारने की जो कि हर माह पालक गण की मीटिंग होते हैं इसमें आकर हमें बताएं कि ऐसा करें उस पर पूरे शिक्षक गण एवं समिति के पदाधिकारी मिलकर विचार-विमर्श करेंगे इससे बच्चों को अच्छे से अच्छा शिक्षा मिल सके कार्यक्रम के समापन स्कूल के प्राचार्य राजकुमार के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *