Share this News
कोरबा पाली- 2 जुलाई 2022(KRB24NEWS):
नगर पंचायत पाली में भव्य श्री राधा कृष्ण मंदिर बनेगा इसके लिए पूर्व में विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया था । जिसमें 1 जुलाई रथ यात्रा के शुभअवसर पर पाली में नवनिर्मित राधा कृष्ण मन्दिर का आज विधिवत कलश स्थापना एव पूजित ईट स्थापना पाली के गणमान्य नागरिको एवं पुरोहित शुभम दुबे के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ,भव्य श्री राधा कृष्ण मंदिर के आज स्थापना दिवस पश्चात आज से कार्य प्रारभ किया गया ।
नगर पंचायत पाली के मंगल भवन के सामने गार्डन के पास दुर्गोत्सव पंडाल मंच के किनारे श्री राधा कृष्ण मंदिर की आधारशिला रखी गई है।पूजन कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा, एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सैनी, कांग्रेस जिला सचिव सत्यनारायण श्रीवास,रत्नेश गुप्ता, पार्षद सोना ताम्रकार ,पिंटू अग्रवाल, बबलू पटेल,दीपक डिक्सेना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, अगर दास, गणेश टांडीया आदि अन्य नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।