Share this News

राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा:=मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल चोरी का बाइक बरामद चौकी : – रामपुर, जिला-कोरबा अपराध क्र.603 / 2022धारा :- 379 भादवि आरोपी का नाम :1 . अजय खैरवार पिता रमेश खैरवार उम्र 22 वर्ष साकिन अटल आवास कोरबा 2 . एक नाबालिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुकेश कुमार पिता फिरतूराम यादव उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम भादा थाना उरगा जिला कोरबा का है कि दिनांक 18.06.2022 को जिला चिकित्सालय कोरबा में भाई का ईलाज के लिए जा रहा था, जिसके देखभाल के लिये दिनांक 21.06.2022 को रात्रि 09.30 बजे अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क. सीजी 12 ए.एस. 4055 से जिला अस्पताल आया था, उक्त वाहन को जीवन दीप समिति द्वारा संचालित मोटर सायकल स्टैण्ड में खड़ा किया था , जो सुबह अस्पताल से निकल कर देखा तो मेरी उक्त मोटर सायकल जिस स्थान पर खड़ी किया था, वहां नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसका आसपास एवं मोटर सायकल स्टैण्ड के कर्मचारियों से पूछताछ किया पता नहीं चला है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान आरोपी अजय खैरवार पिता दिलाराम खैरवार उम्र 24 वर्ष साकिन अटल आवास उपरपारा खरमोरा चौकी रामपुर थाना कोतवाली कोरबा ने जुर्म स्वीकार कर बताया कि एक नाबालिक के साथ मिलकर चोरी किया है । आरोपियों से एक मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *