Share this News
राजू सैनी KRB 24न्यूज कोरबा जिले के बांकी मोंगरा छेत्र में आज निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र बांकीमोंगरा के बच्चों को विनायक पब्लिक स्कूल में बेहतर शिक्षा मिलेगी यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान कायम करे, उनकी शुभकामनाएं स्कूल प्रबंधन के साथ है। शुभारंभ मौके पर पहुंचे छात्रों का स्कूल के मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया।शुक्रवार को एसईसीएल हॉस्पिटल बांकीमोंगरा रोड स्थित विनायक पब्लिक स्कूल के शुभारंभ मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का संदेश निगम के सभापति सोनी ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा आज की महती जरूरत है, ऐसे में राज्य शासन की ओर से भी प्रदेश के हर वर्ग को इसकी बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार भी गंभीर है। पश्चिम क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर यह स्कूल खरा उतरेगी, इसका उन्हें पूरा विश्वास है। आने वाले समय में विनायक पब्लिक बेहतर शिक्षा का माध्यम बनेगा। निगम के एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, एल्डरमैन परमानंद सिंह, पार्षद पवन गुप्ता, इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने भी स्कूल प्रबंधन को अपनी शुभकामनाएं दी। स्कूल के डायरेक्टर कौशल सोनी, मुकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित पालको को आश्वस्त किया कि उनके बच्चों को अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लेकर बेहतर से बेहतर शिक्षा देने हरसंभव प्रयास करेंगे।