Share this News
रजकम्मा(पाली)- 28 जून 2022(KRB24NEWS):
शासन की महती योजना संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव गीत और नृत्य के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य नीलेश यदु,कार्यक्रम अध्यक्ष नोडल प्राचार्य राजीव जोगी एवं एम तिर्की प्राचार्य बड़ेबाका, गौरमती ध्रुव सरपंच,एस एम डी सी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, चन्द्रमती अहीर ,सत्यनारायण ध्रुव उपस्थित थे।सर्वप्रथम अतिथियों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संकुल की शिक्षिकाओं ने सामूहिक सरस्वती वंदना का गायन किया।तदुपरांत अरपा पैरी के धार… राजकीय गीत से छत्तीसगढ़ की महिमा का गुणगान किया गया।जनशिक्षा केंद्र प्रभारी जीवन सिंह मरकाम ने स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का परिचय कराया।संकुल के सभी माध्यमिक और प्राथमिक शाला के प्रधानपाठकों के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।माध्यमिक शाला रजकम्मा की छात्राओं ने आकर्षक वेशभूषा के साथ मनमोहक नृत्य से अतिथियों एवं उपस्थित सदनों से खूब तालिया बटोरी।अगले चरण में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक रोली से स्वागत कर मुँह मीठा कराया गया।मुख्य अतिथि की आसंदी से नीलेश यदु ने नौनिहालों के प्रवेश के अवसर पर पालको एवं शिक्षकों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने को कहा।
प्राचार्य जोगी ने अपने संकुल के शिक्षकों के कर्तव्यनिष्ठता की प्रशंसा करते हुए उन्हें कुशल कारीगर बताया।कार्यक्रम का संचालन हाई स्कूल के व्याख्याता विनोद जायसवाल एवं रवि चंद्रा ने और आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक प्रभा लकड़ा ने किया।कार्यक्रम में पुष्पक साहू,अनिल जगत,कुमदिनी, अर्चना किंडो,योगिता चौहान,भुनेश्वर पटेल,कल्पना कुजूर,सुनील वर्मा ,नीता खांडे,पुष्पा सागर,अनिल कंवर,जैतराम ध्रुव,हरदेव सिंह राज,राजेश बरिहा,त्रिशया शक्ति,कुमदिनी चौबे,सुरुचि शर्मा,पुष्पलता भार्गव,ऋचा पराग,मनोरमा रात्रे,कांति कुर्रे, प्रफुल्ला भगत,किरण श्रीवास,प्रेमबाई खांडे सहित गणमान्य नागरिक शिक्षक शिक्षिकाएं और पालक उपस्थित थे।


