Share this News
बिलासपुर 25 जून 2022(KRB24NEWS):

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश हेतु सुरेश सिंह बैस को प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है ।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस तोमर ने श्री बैस को प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्त होने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी नियुक्ति से प्रदेश में मानवाधिकार हनन के विरोध में जन जागरूकता और पीड़ितों के अधिकार के लिए और अधिक कार्य होंगे ,यह मेरा दृढ़ विश्वास है।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अल्फ्रेड परेरा ने सुरेश सिंह बैस को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा और आशा प्रकट किया कि मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के तहत विभिन्न विहित धाराओं में वर्णित सभी विषयों पर मानवाधिकार के हित में अब और अधिक तेजी से काम होंगे । उन्होंने आगे कहा कि श्री बैस स्वयं ही विधि क्षेत्र में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत होने के कारण निश्चित रूप से मानवाधिकार संरक्षण के लिए अच्छा कार्य और प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रदेश संगठन सचिव संजय चौहान, जिला अध्यक्ष रामचंद्र पाठक ,रायगढ़ जिला अध्यक्ष संजय पांडे एवं बिलासपुर नगर उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी, नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र सिद्धांती, जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रभात गुप्ता ,अमृत पापुला, शेष लाल जलतारे आदि ने श्री बैस को अपनी शुभकामनाएं दी हैं ।