Share this News
शाला प्रवेश उत्सव बच्चो व शिक्षकों के लिए प्रथम त्योहार, बच्चों में रहा हर्षोल्लस
कोरबा पाली 25 जून 2022(KRB24NEWS):-

सुदूर वनांचल क्षेत्र जहां एक ही प्रांगण में स्थित तीनों संस्थाएं संचालित हो रही हैं जिसमें पूर्व माध्यमिक शाला, व प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र तीनों संस्थाओं के संस्था प्रमुख द्वारा संयुक्त रुप से शाला प्रवेश उत्सव मनाई गई। , यथासंभव जनप्रतिनिधियों, प्रबंधन समिति, ग्रामवासियों, पालको तथा माताओं को आमंत्रित कर प्रवेशित बच्चों को तिलक,आरती ,कर माला पहनाते हुए मुंह मीठा कराते हुए प्रवेश उत्सव में खीर पूड़ी, सब्जी परोसते बच्चों को शाला में स्वागत कर पुस्तक वितरण किया गया। स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत हो गई है। विद्यालय में अध्ययन व अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इसी तारतम्य में सुदूर वनांचल क्षेत्र बिजरा भौना में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

जिसमेंमुख्य अतिथि के रूप में सरपंच रामायण देवी कुसरो, नोडल प्राचार्य जे. एस. पैकरा हाई स्कूल बतरा , प्रवेशोत्स व प्रभारी ज्योति पांडेय , संकुल समन्वयक प्रभारी आर के सिंह ,प्रधान पाठक मा. शा. व्ही, डी, बंजारे ,प्रधान पाठक प्रा.शा.प्रशांत सोनी,रोशन सिंह,पी, एल, पटवर्धन , पैगवार सर, अश्वनी सिंह, श्रवण सिंह मरकाम, सुरेंद्र जायसवाल, दारा सिंह मरकाम, जितेंद्र कश्यप , एस आर विश्वकर्मा, मौजूद रहे। जहां स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती, व,महापुरुषों के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया । तथा अतिथियों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें नियमित रूप से शाला आने और मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यहां उपस्थित अभिभावकों को भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और मन लगाकर पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित करते रहने की बात कही ।