Share this News
नवापारा (रजकम्मा)- 21 जून 2022(KRB24NEWS):
संकुल केंद्र रजकम्मा अंतर्गत शासकीय मिडिल स्कूल नवापारा में योगा दिवस सह शाला प्रवेशोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलेश यदु जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि उर्मिला पैकरा सरपंच,पुष्पक साहू,विनोद जायसवाल व्याख्याता हाई स्कूल मंचस्थ थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन दास महंत शालाप्रबंधन विकास समिति ने की।कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथियों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात विश्व योगा दिवस पर बच्चों के साथ सामूहिक योग किया गया।साहू जी ने अपने उदबोधन में योग को नियमित जीवन में शामिल करने को कहा।विनोद जायसवाल ने पालक,बालक और शिक्षक को नवीन शिक्षा प्रणाली का अभिन्न अंग बताते हुए विद्यार्थियों को नियमित शाला आने के महत्व को समझाया।
मुख्य अतिथि नीलेश यदु ने छत्तीसगढ़ी भाषा ने जनसमुदाय से कहा कि अपन जिनगी ल गढ़ना हे त पढ़े ल पड़बेच करही।सरपंच पैकरा ने किसी भी विद्यालयीन समस्या के तुरंत निराकरण के लिए आश्वस्त किया।द्वितीय चरण में अतिथियों ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का गुलाल लगाकर अभिनंदन किया और उनका मुँह मीठा कराया।तदुपरान्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।कार्यक्रम का सफलतम संचालन संकुल प्रभारी सह प्रधान पाठक जीवन सिंह मरकाम ने और आभार प्रदर्शन शिक्षक भुनेश्वर पटेल ने किया।कार्यक्रम में कुमदिनी चौबे एवम सुरुचि शर्मा का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर पूर्व सरपंच इन्जोर बाई पैकरा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और प्रतिष्ठित जन उपस्थित थे।


