Share this News
कोरबा 21 जून 2022(KRB24NEWS):
वार्षिक खान सुरक्षा , पखवाड़ा 2021 के तहत तीन बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें( 1) ओवर ऑल ओपन कास्ट ग्रुप डी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ (2) एचईएमएम ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस में द्वितीय स्थान (3) एक्सप्लोसिव ट्रांसपोर्टेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआउक्त तीनों ही पुरस्कार के लिए एनटीपीसी बाल्को एसईसीएल एवं अन्य सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा सुरक्षित उत्पादन करने वाली विभिन्न खदानों को सम्मानित किया गया। जिसमें सरायपाली जैसी नई खदान में सुरक्षित उत्पादन कर अपना द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके लिए कोरबा क्षेत्र में एक भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महानिदेशक खान सुरक्षा एवं एसईसीएल के प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा एवं तकनीकी निर्देशक एवं मुख्यालय बिलासपुर तथा कोरबा क्षेत्र के अन्य सभी अधिकारी सभी खदानों के सुरक्षा एवं माइनिंग से संबंधित अधिकारी सुरक्षा समिति सदस्य उपस्थित रहे।इसी तारतम्य में आज सरायपाली खदान में उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह चौहान , खान प्रबंधक एलबी देवांगन, कार्मिक प्रबंधक ललित कौरव, कोलियरी इंजीनियर अंकित यादव, उत्पादन प्रभारी एसके वर्मा, सुरक्षा समिति सदस्य भानु प्रसाद जलतारे ,जमुना प्रसाद एवं वर्मा स्टार् एक्स कंपनी के सुपरवाइजर एवं स्टार एक्स कंपनी के समस्त ठेका श्रमिक तथा खदान के समस्त मजदूरों के समक्ष तीनों पुरस्कारों को प्रदर्शित करते हुए जश्न मनाया गया। जिसमें उपक्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सभी को संबोधित करते हुए सुरक्षित उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया। और साथ ही समस्त कामगारों , अधिकारियों, सुपरवाइजररी स्टॉप , समस्त श्रम संगठन प्रतिनिधियों, ठेका श्रमिकों तथा पाली क्षेत्र के आसपास के समस्त गांव के निवासियों सभी का योगदान इस उपलब्धि के लिए बताते हुए सभी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। और इसी प्रकार कंधे से कंधा मिलाते हुए सरायपाली खदान को बुलंदियों पर पहुंचाने का आह्वान किया गया।

