Share this News
रायपुर 20 जुलाई ( KRB24NEWS ) : पंडरी के श्री शिवम शो रूम में 12 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पंडरी में हड़कंप मच गया है। शो रूम में काम करने वाले लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद शासन ने यह निर्देश दिया गया है कि जो लोग भी इस शो रूम में गया है वे शासन—प्रशासन को इसकी सूचना दें। CMHO मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि शासन मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस शो रूम में खरीददारी करने गया है वे प्रशासन को इसकी जानकारी दे, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारी, पार्षद या फिर किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके प्रशासन तक अपनी सूचना पहुंचाए। और वह तुरंत होम क्वारंटाइन हो जाएं।