Share this News

योजना से जिले के एक लाख 34 हजार से अधिक किसान होंगे लाभान्वित, 282 स्वसहायता समूहो को मिलेगा रोजगार

कोरबा 20 जुलाई ( KRB24NEWS ) : गौमाता की जय… छत्तीसगढ़ महतारी की जय… के जयघोष के साथ आज कोरबा जिले में कटघोरा विकास खंड के अमरपुर गौठान से गोबर खरीदी की गोधन न्याय योजना का शुभारंभ हो गया। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक हरेली पर्व पर आज प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम जी एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अमरपुर गौठान में हरेली पूजा के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रभारी मंत्री श्री टेकाम व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं विधायकों के साथ हरेली के मौके पर हल सहित कृषि यंत्रो की पूजा-अर्चना की और गौ-पूजन कर दोनो मंत्रियो ने प्रदेश में अच्छी खेती, समृद्धि और खुशहाली की भी ईश्वर से प्रार्थना की । दोनो मंत्रियो ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की ओर से जिला वासियों को छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली की बधाई और शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम की शुरूआत राजगीत अरपा पैरी के धार… भी गाया गया। इस दौरान मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लाल जीत सिंह राठिया, कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष श्री रतन मित्तल, नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद,जनपद अध्यक्ष कटघोरा श्रीमती लता कंवर और विजयपुर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विश्राम सिंह कंवर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अमरपुर गौठान में आज गोधन न्याय योजना की शुरूआत पर गोबर खरीदी केंद्र का भी प्रभारी मंत्री श्री टेकाम और राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस केंद्र मे दोनो मंत्रियो की मौजूदगी में विजयपुर ग्राम पंचायत के लगभग दस गौ पालको से दो रूपए प्रति किलो कि दर से गोबर भी खरीदा गया। गोबर खरीदी केंद्र में वजन मशीन भी लगाई गई है।
दो रूपए किलो में गोबर खरीदी की योजना ग्र्रामीणों को फायदा पहुंचाने का सरकार का अभिनव प्रयास- प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शुरू की गई गोधन न्याय योजना राज्य के ग्रामीणो को फायदा पहुंचाने और गांव को अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का अभिनव प्रयास है। गोबर खरीदने की इस योजना से होने वाले फायदे पर देश विदेश सहित अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की भी नजर है। श्री टेकाम ने कहा कि खेती किसानी से लेकर ग्रामीण लोगो के सामाजिक आर्थिक परिवेश में भी इस योजना से सकारात्मक बदलाव आयेगा। उन्होेने कहा कि सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीणों और किसानों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। किसानों की कर्ज माफी के साथ ही उन्हें उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाने तथा फसल उत्पादकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5750 करोड़ रूपए की मदद दी जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि दी जा चुकी है। आगामी 20 अगस्त को राजीव किसान योजना की द्वितीय किश्त की राशि जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *