Share this News

रायपुर 17 जुलाई ( KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लागू करने के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 21 जुलाई के बाद कलेक्टर इस बात का फैसला लेगें कि किस शहर में लागू किया जाएगा, सारे अधिकार कलेक्टरों को दिए गए हैं। उन्होने कहा कि लॉकडाउन में जरूरी वस्तुओं की सेवा जारी रहेगी। उन्होने कहा कि लॉकडाउन को लेकर शहरों की सूची जारी की जाएगी। लॉकडाउन से पहले आम लोगों को सूचना देनी होगी।

उन्होने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में लॉकडाउन लागू किया जाएगा, कोरोना के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार चिंतित हैं, इससे निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे। कोरोना जांच की संख्या को दोगुना किया जाएगा। कोरोना का हॉटस्पाट बने बीरगांव में 100 फीसदी जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की हर जरूरत को पूरा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में टेक्निशियन, एएनएम आदि रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए गए हैं।

लॉकडाउन की अवधि में किन चीजों को छूट मिलेगी किस चीज पर प्रतिबंध रहेगा, इसे लेकर भी अंतिम फैसला जिले के कलेक्टर करेंगे। लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में उद्योग बंद नहीं होंगे..रायपुर, बिरगांव, राज़नांदगांव, अम्बिकापुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर में ज़्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं, यहां लॉकडाउन तय माना जा रहा है। स्थिति को देखते हुए कलेक्टर इस बात का फैसला ले सकेगें।