Share this News
पाली 17 जुलाई ( KRB24NEWS ) : नगर पंचायत पाली के मणिकंचन केंद्र में विधायक मोहितराम केरकेट्टा,सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि दीपक सोनकर,नपं अध्यक्ष उमेश चंद्रा,ब्लॉक कॉन्ग्रेस अध्यक्ष यशवन्त लाल,अनिल परिहार,नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर,cmo रंजना अग्रवाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम में नीम, आम, आंवला, पीपल एवं गुलमोहर,आदि के पौधों का रोपण किया गया। नपं पाली ने सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड, लगाया एवं उनकी आजीवन सुरक्षा की शपथ ली गई। इस कार्यक्रम में पार्षद सोना ताम्रकार, पिंटू अग्रवाल,दीपक डिकसेना, बबलू पटेल,पवन ध्रुव, रोहित प्रजापति, राजकुमारी पटेल,निर्मला पटेल,सावित्री श्रीवास ,राजेश पारवानी,मंजू जायसवाल,रामकली मरावी , पुष्पा जायसवाल सहित अनिल गुप्ता,सुनील अग्रवाल,रीतेश शुक्ला, प्रदीप पटेल, रिंकू जाय, रामनाथ, आदि अन्य नपं अधिकारी कर्मचारी, और स्वच्छता दूत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।