Share this News
कोरबा/पाली 25 अक्टूबर 2021 : –रविवार को नगर पंचायत पाली की “सुपर वूमेन ग्रुप ऑफ पाली ” ग्रुप की महिलाओं के द्वारा कार्तिक महीने की चौथ को करवा चौथ का भव्य आयोजन “करवा मेरे सुहाग का ” कार्यक्रम कराया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने करवा माता की पूजा कर करवा चौथ की पूजा संपूर्ण की ,और साथ ही कई आयोजन भी किए गए ।जिसके अंतर्गत सुहाग गीत भी गाए गए ,जिसमें संध्या साहू, स्मृति मिश्रा, रिशा मरावी ने सुहाग गीत गाकर इस कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
ग्रुप के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा ने बताया कि हमारे ग्रुप का उद्देश्य यह कि हमारे ग्रुप की महिलाओं के द्वारा किसी भी पर्व हो या त्यौहार को मिलजुल कर बिना किसी भेदभाव एक साथ खुशी-खुशी मनाया जाए।
जिसमें सभी महिलाएं एक परिवार की तरह शामिल होकर किसी भी त्यौहार को मनाएं। महिलाओं के द्वारा करवा चौथ के इस भव्य आयोजन में सुपर वूमेन ग्रुप ऑफ पाली के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा ,श्रीमती रिशा मरावी ,श्रीमती मीनाक्षी आर्य ,श्रीमती पूनम पांडे, श्रीमती सुनीता भट्ट, श्रीमती अनीता वर्मा श्रीमती पुष्पा ,श्रीमती अनामिका बत्रा ,श्रीमती आनंद सिंह, श्रीमती जायसवाल, श्रीमती ममता जायसवाल, श्रीमती रानू जायसवाल, श्रीमती संध्या साहू कुमारी रामेश्वरी राज ,श्रीमती रीना बत्रा एवं अन्य महिलाएं शामिल रही