Share this News

कवर्धा 9/10/2021(KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बीते 4 दिनों से बंद इंटरनेट आज से शुरू कर दिया गया है. बवाल के बाद क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. आज से प्रशासन ने कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील भी दी है. 5 अक्टूबर से ही हालातों को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया था. रविवार को व्यापमं की परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है.

प्रवेश पत्र दिखाकर अभ्यर्थियों को शहर में मिलेगी इंट्री

रविवार से व्यापमं की भी परीक्षा है. कवर्धा में 1641 अभ्यर्थी व्यापमं की परीक्षा देंगे. पीजी कॉलेज में सुबह 10 बजे से सवा 12 बजे तक परीक्षा होगी. यहां BA Bed में 199 अभ्यर्थी शामिल होंगे. Bsc nursing में 1448 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा का समय 2 बजे से सवा 4 बजे तक है. इसी के साथ PG कॉलेज कवर्धा में 300, स्वामी करपात्री स्कूल में 300, शिशु मंदिर स्कूल- 300, राजमाता गर्ल्स कॉलेज – 200, होली क्रास स्कूल -348 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. कर्फ्यू की स्थिति में अभ्यर्थियों को शहर में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को ही पास के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे.

‘एक समूह को कर रहे प्रताड़ित’

पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अभिषेक सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर रमन सिंह ने शासन-प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि-‘ एक समूह को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है. गांव-गांव में स्थिति विस्फोटक होगी. आज तो हम शांति से इसका हल ढूंढना चाहते हैं. लेकिन जिस प्रकार से प्रशासन का उपयोग राजनीतिक दृष्टि से किया जा रहा है, ये स्थिति को और खराब करना चाहते हैं’.

शांति मार्च के जरिए माहौल सुधारने की कोशिश

शुक्रवार को कवर्धा जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और सभी समाज प्रमुखों ने नगर के सभी इलाकों में शांति मार्च निकाला. नगरवासियों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके बाद जिला प्रशासन ने कलेक्टर सभागार में प्रेसवार्ता लिया. त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार से कर्फ्यू मे छूट देते हुए सुबह 10 बजे से 02 बजे तक नगरपालिका क्षेत्र में दुकान खोलने की अनुमति दी. जिससे लोगों ने राहत महसूस की.

बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज

बीजेपी के सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी और अशोक साहू समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की.

कुल 93 लोग हुए गिरफ्तार

एसपी मोहित गर्ग ने बताया की जिले में विवाद को लेकर 3 अक्टूबर से अब तक 7 एफआईआर में दोनों समुदाय से 1 हजार से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की गई है. जिसमें राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पाडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी सामिल हैं. जिसमें एक पक्ष के 16 लोग और दूसरे पक्ष से 77 लोग कुल 93 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार तीन अक्टूबर की शाम को हुई दो पक्षों में मारपीट के बाद शहर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया था. जिसे लेकर जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी. कलेक्टर ने रविवार को ही स्कूल-कॉलेज बंद करने की घोषणा कर दी थी. चार जिला रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा से बड़ी संख्या में पुलिस बल और PTS के जवानों को बुलाया लिया गया था. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.

रायपुर में बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

कवर्धा विवाद में गिरफ्तार किए गए भाजपा कार्यकर्ताओं को छोड़ने और न्यायिक जांच की मांग को लेकर भाजपा नेता शुक्रवार को राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, शिवरतन शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, संतोष पांडे और विजय शर्मा शामिल थे. इन नेताओं ने बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. नेताओं ने कहा कि सरकार की वजह से कवर्धा दहक रहा है. बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मामले में न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *