Share this News

कोरबा/कटघोरा: तहसील क्षेत्र को जिला बनाये जाने की मांग के साथ सतत 46 दिनों से जारी अधिवक्ता संघ के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को आज अपना समर्थन देने सात बार के विधायक व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता बोधराम कंवर व्यवहार न्यायालय स्थित प्रदर्शन स्थल पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात की और जिले की इस मांग को अपना खुला समर्थन दिया. बोधराम कंवर ने आशा जताई है कि आगामी साल के स्वतंत्रता दिवस तक कटघोरा को जिले के रूप में गठित कर दिया जाएगा.

बोधराम कंवर ने बताया कि कटघोरा तहसील की यह मांग काफी पुरानी है. इस बीच प्रदेश के कई छोटे तहसीलो को जिले के रूप में गठित किया जा चुका है लेकिन कटघोरा अब भी पुराने स्वरूप में है. बकौल श्री कंवर कटघोरा तहसील क्षेत्र जिला निर्माण के सभी अहर्ताओं को पूरा करता है लिहाज़ा सरकार अविलंब इसपर फैसला ले.

श्री कंवर ने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह से इस पूरे आंदोलन को अधिवक्ताओं ने धार दी है वह सराहनीय है. ग्रामीण क्षेत्रो में भी इसका विस्तार हुआ चाहिए. उन्होंने बताया कि यहां जो कुछ भी मांग की जा रही है वह सरकार तक पहुंच रही है. आने वाले दिनों में वे खुद भी प्रतिनिधि के रूप में सीएम से भेंट करेंगे. कटघोरा जिले का हक रखता है और यह उसे हासिल हुआ चाहिए.

धरना प्रदर्शन स्थल में पूर्व विधायक बोधराम कंवर के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ शेख इश्तियाक, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, कटघोरा क्षेत्र अधिवक्ता संघ के प्रमुख सुधीर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष सुनील वर्मा, युवा नेता हसन अली समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण व मीडियाकर्मी समेत अन्य आमजन उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *