Share this News
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. हाईकमान ने 4 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 4 जिला उध्यक्ष समेत संचार प्रमुख की छुट्टी कर दी है. दिल्ली में बघेल खेमे के 35 विधायक हैं. वह कांग्रेस आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. लेकिन कोई भी विधायक, मीडिया में अपने एजेंडे पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी का किस्सा दिलचस्प हो गया है. वहीं शक्ति प्रदर्शन के लिए दिल्ली गए भूपेश समर्थित विधायकों से कांग्रेस के टॉप लीडर्स की मुलाकात नहीं हो पा रही है. एक नजर छत्तीसगढ़ की दिन भर की बड़ी खबरों पर
विधायकों का दिल्ली दौरा : क्या भूपेश की बचेगी “साख” या सिंहदेव की जड़ें होंगी और मजबूत ?
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के विधायकों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है. दिल्ली में अब तक 35 विधायक पहुंच चुके हैं. विधायक बृहस्पति सिंह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस में सत्ता परिवर्तन का सवाल ही पैदा नहीं होता.
आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में बघेल खेमे के 35 विधायकों का लगा जमावड़ा
दिल्ली में बघेल खेमे के 35 विधायक मौजूद हैं. वह कांग्रेस आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. लेकिन कोई भी विधायक मीडिया में अपने एजेंडे पर खुलकर बात करने को तैयार नहीं है.
विधायकों का दिल्ली में डेरा, फिर भी टॉप लीडरों से मुलाकात नहीं, क्या छत्तीसगढ़ के नेताओं की गिर चुकी है साख ?
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी का किस्सा दिलचस्प हो गया है. वहीं शक्ति प्रदर्शन के लिए दिल्ली गए भूपेश समर्थित विधायकों से कांग्रेस के टॉप लीडर्स की मुलाकात नहीं हो पा रही है. ऐसे में इस बात को काफी बल मिल रहा है कि छत्तीसगढ़ के नेताओं की दिल्ली में साख गिर गई है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 4 उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर हुए बदलाव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. हाईकमान ने 4 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 4 जिला उध्यक्ष समेत संचार प्रमुख की छुट्टी कर दी है. पीसीसी संचार प्रमुख से शैलेष नितिन त्रिवेदी की छुट्टी कर दी गई है. उनकी जगह पर सुशील आनंद शुक्ला को कमान दी गई है.
बेमेतरा में सीएम बघेल ने करोड़ों की दी सौगात, गोबर से बिजली बनाने की हुई शुरूआत
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बेमेतरा आत्मानन्द विद्यालय पहुंचे. स्कूल का निरीक्षण किया बच्चों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152 वीं जयंती के अवसर पर बेमेतरा में बापू की प्रतिमा का अनावरण किया.
गोडसे के बहाने बघेल का बीजेपी पर वार, बोले- बीजेपी नेता मन से गांधीजी को नहीं मानते
सीएम भूपेश ने कहा कि मैने विधानसभा में कहा था गोडसे मुर्दाबाद. तो बीजेपी के लोगों के मुंह से एक बार फिर नहीं निकला गोडसे मुर्दाबाद. केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रहा है.
धर्मांतरण के मामले में मारपीट करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की रिहाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण के मामले में वर्ग विशेष के धार्मिक गुरू की पिटाई मामले में जेल तक पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं की रिहाई हो गई है. हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दो कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा किया गया. रिहाई के बाद इन दोनों कार्यकताओं को सीधे एकात्म परिसर ले जाया गया, जहां भाजपा नेताओं ने इनका भव्य स्वागत किया.
कोरबा में ट्रैफिक डीएसपी पर ‘धन उगाही’ का आरोप, प्रति ट्रक बंध गया है 500 महीना
ट्रैफिक पुलिस पर वसूली जैसे संगीन आरोप गाहे-बगाहे लगते रहते हैं. लेकिन इस बार यह आरोप जिले में ट्रैफिक पुलिस के मुखिया डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार पर लगा है.
बेरोजगारी से बस्तर में बढ़ रहा है नक्सलवाद?
बस्तर में नक्सलवाद के साथ-साथ बेरोजगारी भी एक सबसे बड़ी समस्या है. लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. जानकारों का कहना है कि पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की वजह से ही वह गलत रास्ते पर जाने को विवश हो रहे हैं.
जानिये मोर के सहवास और प्रजनन के दावों की क्या है सच्चाई?
राष्ट्रीय पक्षी मोर ना सिर्फ देश का धरोहर है, बल्कि मोर के धार्मिक महत्व भी हैं. मोर को लेकर कई किवदंतियां भी प्रचलित हैं. इनमें मोर सहवास नहीं करते, मोर योगी होते हैं, मोर के आंसू को पी कर मोरनी अंडे देती आदि शामिल है.