Share this News
कोरबा/कटघोरा 2 अक्टूबर 2021 : कसनिया से जड़गा जाने वाले मुख्यमार्ग पर स्थित राजग्वालीन मंदिर के समीप कुछ शराबी युवकों द्वारा हुड़दंग एवं राह चलते वाहनों को रोककर गाली गलौज करने का माला सामने आया है. शराबी युवक हांथ में टंगिया व फरसा पकड़ राह चलते राहगीरों को धमका रहे थे.
बतादें की जड़गा मार्ग पर आज दोपहर लगभग 2:50 बजे के आसपास राजग्वालीन मंदिर के समीप कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे रंजीत कुमार महंत पिता पुनिदास महंत उम्र 25 वर्ष, अजय यादव पिता संतराम यादव उम्र 23 वर्ष, सूर्य प्रकाश पिता कन्हैया राम यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम कुटेसर नगोई निवासी हाथ में टंगिया व कुल्हाड़ी पकड़ के राह चलते वाहनों को रोक कर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसी बीच पत्रकार अपनी गाड़ी से वहां से गुजर रहे थे उन्होंने जब गाड़ी से उतर कर युवकों से पूछने का प्रयास किया तो उसी बीच युवकों ने पत्रकारों को भी दौड़ाने का प्रयास किया. पत्रकारों ने अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाकर अपने आपको उनसे बचाया. और राजग्वालीन मंदिर के पास रुककर 112 को तथा कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन को इस घटना की सूचना दी. इसी बीच बिंझरा व सुतर्रा के पत्रकार भी इसी बीच वहां से गुजर रहे थे.
112 की टीम को सूचित करने के पश्चात इसी बीच वहां से गुजर रहे एक ट्रेलर के सामने के कांच को पत्थर मार कर तोड़ने का प्रयास किया. जिस पर ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी से उतरकर उन युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इसी बीच 112 की टीम भी मौके पर पहुंची. 112 की टीम के साथ कटघोरा तथा बिंझरा व सुतर्रा के पत्रकार भी मौजूद रहे. लेकिन शराब के नशे में युवकों के द्वारा पुलिस एवं पत्रकारों के साथ गाली गलौज व झूमाझटकी करने का प्रयास किया गया तथा 112 कि टीम ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी नवीन देवांगन को सूचित किया तत्काल सूचना पाते ही थाना प्रभारी नवीन देवांगन अपने दल बल के साथ आरक्षक शिव शंकर परिहार तथा एसआई मदन तिवारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त आरोपियों को थाना लाकर आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालयीन प्रक्रिया पश्चात जेल दाखिल कर दिया.
शराबी युवक ने राजस्व मंत्री की पहुंच का दिया हवाला
उक्त घटना का मुख्य आरोपी रंजीत कुमार महंत ने शराब के नशे में पत्रकारों एवं 112 की टीम से गाली गलौज करते हुए अपने आपको राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल का करीबी बताते हुए कह रहा था कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है अभी जयसिंह अग्रवाल को फोन लगाता हुँ कहकर काफी गंदी गंदी गाली दे रहा था. रंजीत कुमार महंत का कहना था कि उसके करीबी रिश्तेदार का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल खास परिचय है.
इस घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का मौहाल बन गया था की रास्ते से गुजरने वाले इस घटना से काफी डरे व सहमें हुए गुजर रहे थे. शराब के नशे में युवकों द्वारा इस तरह की शर्मनाक घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस तथा पत्रकारों के साथ शराबी युवकों द्वारा दुर्व्यवहार तथा मंत्री की पहुंच बताकर इस तरह सड़क पर गुदागर्दी करना कहीं न कहीं शासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास इन युवकों द्वारा करना चिंतनीय विषय है.