Share this News
कोरबा/रजकम्मा (पाली) 2 अक्टूबर 2021 : राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में हाई स्कूल मदनपुर में जनपद सदस्य नीलेश यदु के मुख्य आतिथ्य एवं स्टाफ की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गरिमामय वातावरण में मनाई गई।कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर गांधी एवं शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राजकुमारी एवम नीलिमा ने सुंदर सरस्वती वंदना का गायन किया।तत्पश्चात व्याख्याता विनोद जायसवाल ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत करते हुए महात्मा गांधी एवं शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि की आसंदी से नीलेश यदु ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए छात्र -छात्राओं को सत्य औरअहिंसा के मार्ग में चलते हुए स्वच्छ्ता के लिए प्रेरित किया। पुष्पक साहू ने दोनों विद्वतजनों को आधुनिक भारत का निर्माता बताया। कुमुदिनी एवं कल्पना ने भी इनके जन्मदिन पर प्रेरक प्रसंग सुनाया।कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विद्यार्थियों की ओर से नीलिमा,भूपेन्द्र,सानिया,रितेश एवं दुर्गा ने भाषण प्रस्तुत किया।विम्लेश्वरी,सानिया एवं माही ने रघुपति राघव राजा राम.. और अनुष्का ,काजल और ज्योति ने वैष्णव जन….. भजन माध्यम से सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम के तीसरे चरण में मुख्य अतिथि यदु ने सबको स्वच्छता,हस्तप्रक्षालन एवम मद्यपान निषेध की शपथ दिलाई,तदुपरांत छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान कराया गया।कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी ने मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई की।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कमलेश्वरी साहू ,अर्चना किंडो,कुन्ती कश्यप सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।