Share this News

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 55 लोगों से भरी माजदा वाहन पलटी. दुर्घटना में 45 लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में वाहन पलटी है, वो नक्सली क्षेत्र हैं. जिसके कारण दुर्घटना के बाद घंटों तक वाहन रोककर डीएसपी ने घायलों की मदद

कवर्धा 29सिंतबर 2021(KRB24NEWS) : कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना अंतर्गत घानीखुटा घाट के पास तेलीटोला गांव का है, जहां मध्यप्रदेश के बलाघाट जिले के बोदादल्खा गांव के रहने वाले 55 लोग माजदा वाहन में सवार होकर कवर्धा के तालपुर गांव गोड़वाना भोजली विसर्जन करने जा रहे थे. इस दौरान वाहन काफी तेज रफ्तार से जा रही थी, जिसके कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 55 लोग सवार थे, जिसमें पुरुष, महिला सहित बच्चे भी शामिल थे. वहीं, दुर्घटना में कुल 45 लोग घायल हो गये.

4 की हालत गंभीर

गाड़ी में 55 लोग सवार थे.महिला बच्चे सहित कुल 45 लोग घायल हो गये. जिनमें 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला से गोड़वाना भोजली विसर्जन करने कवर्धा के तालपुर गाँव आ रहे थे. इस बीच रेंगाखार थाना क्षेत्र के घानीखुंटा घाट के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

अचानक ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी

जब वाहन भोजली विसर्जन के लिए जा रहा था. उसी दौरान धानीखुटा घाट से उतरते ही ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार महिला और बच्चे दब कर घायल हो गए.

DSP ने की घायलों की मदद

जिस इलाके में ये दुर्घटना हुई है, वो नक्सल क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है. जिसके कारण रेंगाखार से ड्यूटी कर घर लोट रहे कवर्धा के उप पुलिस अधिक्षक पीआर कुजूर ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और सभी घायलों की मदद करने लगे. सबसे पहले उन्होंने लोहारा थाना पुलिस को वारलेश कर डॉयल 112 और 108 एम्बुलेंस को बुलाया और सभी को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *