Share this News

कटघोरा09सितंबर 2021(KRB24NEWS): अज्ञात चोरों ने हरितालिका तीज के ठीक पहले रात थाने से महज 200 मीटर दूर एक साड़ी दुकान में धावा बोला है. चोरों ने साड़ी संसार नाम के दुकान का ताला और शटर तोड़कर बड़े पैमाने पर साड़ी, ब्रांडेड जीन्स और बच्चों के कपड़ो पर हाथ साफ कर दिया है. साड़ी संसार के मालिक प्रदीप अग्रवाल की सूचना पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मामला कायम कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है. जल्द ही गिरफ्तारी और समान की बरामदगी की जाएगी.

थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि चोरों ने इस वारदात को गुरुवार के तड़के ही अंजाम दिया है. उन्होंने ताला और शटर को तोड़ने सब्बल का इस्तेमाल किया है जिसे जब्त कर लिया गया है. चोरों ने दुकान में प्रवेश नही किया बल्कि हाथ डालकर सामान बाहर निकाले है. वहां लगे सीसीटीवी में भी चोरों की तस्वीर कैद नही हो पाई है. दुकान मालिक के मुताबिक चोरों ने 40 से ज्यादा साड़ियां, बीस जीन्स और उतने ही बाबा सूट की चोरी की है. पुलिस ने बताया कि साड़ी संसार के दुकानों के बीच मौजूद एक राहुल मेडिकल नाम के स्टोर का भी ताला टूटा मिला है हालांकि वहां से सामान पार नही किया जा सका. बहरहाल दो-दो दुकानों का ताला टूटने से आसपास के कारोबारियों में भी दहशत का आलम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *