Share this News


परीक्षा के दिन मार्गदर्शन केन्द्र पीजी कॉलेज का दूरभाष नंबर 07759-221458 रहेगा सक्रिय


कोरबा 06 सितंबर 2021(KRB24NEWS) : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पीईटी और पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा आठ सितंबर को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएंगी। प्रथम पाली में पीईटी की प्रवेश परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इसी तरह द्वितीय पाली में पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड या विद्यालय-महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र की मूल प्रति साथ में रखना होगा। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो प्रिंट नहीं हुआ होगा उन्हें परीक्षा कक्ष में दो पासपोर्ट साइज के नवीनतम रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा में किसी भी प्रकार के पर्स, पाउच, स्कार्फ, मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक घड़ी लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र तथा केवल काले या नीले बॉल पेन अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी।
इन परीक्षाओं के लिए कोरबा शहर में कुल सात परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल एक हजार 590 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पीईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 567 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा के लिए कोरबा शहर में चार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में एक हजार 023 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में भी अधीक्षक कक्ष क्रमांक 09 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07759-224611 है। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्युटी भी लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *