Share this News
रजकम्मा(पाली)06सितंबर 2021(KRB24NEWS)- सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को मदनपुर हाई स्कूल में केक काटकर एवं समस्त शिक्षको का सम्मान करते हुए गरिमामय वातावरण में मनाया गया।सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन के बाद भारतरत्न डॉ राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों का विद्यार्थियों के द्वारा तिलक रोली से सम्मान किया गया।
शिक्षकों की ओर से हाई स्कूल के व्याख्याता विनोद जायसवाल ने महामहिम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक वह नही जो तथ्यों को विद्यार्थी के दिमाग मे जबरदस्ती ठूसे, अपितु उन्हें आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक प्रभा लकरा ने गुरु के स्थान को ईश्वर से भी ऊंचा बताया। सी एस सी जीवन सिंह मरकाम,व्याख्याता पुष्पक साहू एवम पुष्पा सागर ने भी इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्था के व्याख्याता कु कुमुदिनी , कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजूर,नीता खांडे सहित छात्र छात्राओं ने केक काटकर सम्मान व्यक्त किया।विद्यार्थियों के द्वारा समस्त गुरुओं को पेन और श्री फल भेंट कर सम्मान प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन नीलिमा एवं अंचल ने और आभार रोहित ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक बाबूलाल,कृष्णकुमार साहू हाई स्कूल के छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।