Share this News
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर रायपुर के डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस ब्राह्मण समाज के लिए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विवादित बयान के बाद दर्ज किया गया है.
रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ राजधानी के डीडी नगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने सांप्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब करने की धाराएं उनके खिलाफ लगाई हैं.
वहीं, पिता के खिलाफ हुए एफआईआर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी कानून (Law) से उपर नहीं है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने लखनऊ में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा है कि ब्राम्हण विदेशी हैं. उन्हें बाहर भगाना है. उसके बाद से सर्व ब्राम्हण समाज में आक्रोश की लहर है.
सोशल मीडिया में नंद कुमार बघेल का वीडियो वायरलथाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज ने नंद कुमार बघेल के खिलाफ शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद पाया गया कि नंद कुमार बघेल के द्वारा ब्रा्ह्मण समाज के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. ब्राह्मण समाज का नागरिक होने और विदेशी होने से उन्हें देश से बाहर निकाल देने के संबंध में कहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. रविवार सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विगत दिनों उनके पिता नंदकुमार बघेल द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है. इस मामले में धारा 153-(A) और 505-(1)(B) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.
एफआईआर के बाद सीएम बघेल का बयान
सीएम भूपेश बघेल के पिता के इस बयान से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है. डीडी नगर थाने में एफआईआर के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. बयान में उन्होंने कहा है कि, एक पुत्र के रूप में मैं अपने पिताजी का सम्मान करता हूं लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को अनदेखा नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था और सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली है. हमारी सरकार में कोई भी कानून से उपर नहीं है फिर चाहे वह मुख्यमंत्री के पिता ही क्यों ना हों. उन्होंने कहा कि किसी समाज के खिलाफ कुछ कहा तो मुझे दुख है. इस तरह की बात नहीं कही जानी चाहिए.