Share this News
रायपुर 4 सितंबर 2021( KRB24NEWS ) : महिला आयोग के दफ्तर में चेयरमैन के पीए ने एक डाक्टर को कमरे में बंदकर बेदम पीट दिया। डाक्टर का नाम मनोज लोहाटी है, जो रायपुर के सुयश हास्पीटल के डायरेक्टर हैं। एक महिला मरीज ने डॉ मनोज लोहाटी पर अभद्रता का आरोप लगाया था। इस मामले में महिला ने सरस्वती नगर थाने में भी शिकायत दर्ज करायी थी, बाद में महिला ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मेडिकल बोर्ड में भी की। इसी बीच प्रार्थी महिला ने रायपुर के महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करा दी।
आज उसी प्रकरण में महिला आयोग ने डॉ मनोज लोहाटी भी पहुंचे हुए थे, वहां पर प्रार्थी भी मौजूद थी। इसी दौरान चेयरमैन किरणमयी नायक के पीए अभिषेक सिंह के साथ डॉ मनोज लोहाटी की कहासुनी हो गयी, जिसके बाद महिला आयोग के ही एक कमरे में बंदकर डॉ मनोज लोहाटी को किरणमयी नायक के पीए ने पीट लिया।
इस मारपीट में डॉ मनोज लोहाटी को काफी चोटें आयी है, फिलहाल उनका मुलाहिजा चल रहा है। इधर डॉ मनोज लोहाटी की पिटाई से आक्रोशित रायपुर के चिकित्सक लामबंद हो गये हैं। कई डाक्टर आनन-फानन में सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज करायी।