Share this News
दुर्ग की जेवरा सिरसा थाना पुलिस ने 2 अंतराज्यीय एटीएम चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरोह के अन्य दो बदमाशों की तलाश कर रही है.
दुर्ग(KRB24NEWS): जेवरा सिरसा थाना पुलिस ने 2 अंतराज्यीय एटीएम चोर को गिरफ्तार किया गया है. अंतरराज्जीय एटीएम चोर गिरोह को फोरकिंग गैंग के नाम से जाना जाता है. जो फोरकिंग गैंग द्वारा एसबीआई एटीएम मशीन को ही निशाना बनाते थे. आरोपियों ने एटीएम से पैसा निकलने के लिए उपयोग मे विशेष तरह का टूल (चिमटी नुमा) की मदद से एटीएम मशीन से नगदी गायब करते थे. पकड़े गए दोनो आरोपी मूलतः हरियाणा के रहने वाले है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 28 अगस्त को सुबह 6 बजे एटीएम मशीन में घुसकर मशीन से पैसा निकल रहे थे. उसी दौरान अलर्ट मैसेज प्राप्त हुआ सूचना पर डायल 112 में ड्यूटी में तैनात आरक्षक केशव साहू द्वारा दो संदिग्ध आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा गया. आरोपियों द्वारा कर्वधा, राजनांदगांव (गंडई) दुर्ग के कई एटीएम मशीनों में पहले भी घटना को अंजाम दे चुका हैं.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रूपये नगदी, एक मोटर साइकल, मोबाइल और कई एटीएम कार्ड जब्त किए हैं. आरोपियों ने कवर्धा से 18 हजार, राजनांदगांव गंडई से 1 लाख 59 हजार, सिकोलाभाटा दुर्ग से 30 हजार और जेवरा सिरसा से 28 हजार की नगदी रकम पार कर चुके हैं. इस प्रकार 2 लाख 35 हजार से अधिक पैसा विभिन्न एटीएम मशीनों से आसानी से निकल चुके है.
दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया एटीएम मशीन में अज्ञात आरोपियों द्वारा टूल चिमटीनुमा (फोरकिंग टूल) से एटीएम मशीन से पैसा निकल रहे थे. उसी दौरान अलर्ट मैसेज मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी मूलतः हरियाणा का रहने वाले हैं. जिनमे से एक आरोपी विगत तीन साल से किराया के मकान में धमधा क्षेत्र मे रहता था और अपने साथियों के मिलकर कर्वधा, राजनांदगांव, दुर्ग जिले के कई एसबीआई एटीएम मशीनों में विशेष टूल का उपयोग करके छेड़छाड़ कर पैसा निकालने की घटना स्वीकार किया है.
ATM मशीन का पैसा
इस मामले में इब्राहिम और जुबैर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य असलम और यूसुफ फरार बताया जा रहा है. सभी आरोपियों हरियाणा के रहने वाले है. जहां एटीएम मशीन बनाया और मरम्मत कर कार्य होता है. पकड़े गए आरोपी पूर्व में एटीएम मशीन बनाने और मरम्मत करने का काम करते थे है. आरोपियों को एटीएम मशीन की पूरी जानकारी थी. बहरहाल फरार आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुट गई है.