Share this News
दिल्ली से रायपुर लौटने के बाद बोले सिंहदेव, आलाकमान के पास अंतिम फैसला सुरक्षित
दिल्ली दौरे से रायपुर लौटने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आलाकमान से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. कुछ बातें होती हैं जिसमें वक्त लगता है. उन्होंने कप्तानी को लेकर कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व को करना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर के ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा दगा वह नहीं करेंगे.
ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला विपक्ष की साजिश, सरगुजा के महाराज होशियार आदमी हैं: बृहस्पति सिंह
छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. सीएम बघेल के साथ विधायक बृहस्पति सिंह भी दिल्ली में डटे हुए थे. दिल्ली में चले हाई वोल्टेज सियासी समीकरण पर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बात की है. जिसमें उन्होंने कहा कि सरगुजा के महाराज टीएस सिंहदेव होशियार आदमी है.
रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले-राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ के सभी मुद्दों पर हुई बात
सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के बाद रायपुर वापस लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी से सभी मुद्दों पर बात हुई है. उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आएंगे. यहां बस्तर में भी वह ठहरेंगे.
कांग्रेस में एक गुट सरकार बनाने में तो दूसरा गुट सरकार बचाने में लगा हुआ है: धरमलाल कौशिक
सांसद राहुल के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर धमरलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने ढाई साल में कोई काम नहीं किया. राहुल गांधी, बीजेपी का कार्य देखने छत्तीसगढ़ आएंगे. बीजेपी नेता ने छत्तीसगढ़ में सियासी घटनाक्रम को लेकर कहा कि, एक धड़ा सरकार बचाने में लगा हुआ है जबकि एक सरकार बनाने में लगा हुआ है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संकट पर विपक्ष ने कसा तंज
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर पूर्व गृह मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनपर पार्टी के बंटाधार का आरोप लगा दिया है.
बघेल सरकार के लिए क्यों बोझ बन सकती है धान खरीदी ?
धान खरीदी सरकार के लिए गले की फांस बन सकती है. इस साल राज्य सरकार ने करीब 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है. जबकि अगले साल करीब एक करोड़ लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमान है.
बिलासपुर: शंटिंग के दौरान रेलगाड़ी का इंजन डिरेल, 15 दिन में तीसरी घटना
बिलासपुर में शंटिंग के दौरान एक बार फिर से रेलगाड़ी का इंजन डिरेल हो गया. इंजन के 2 पहिए पटरी से उतर गए. यह घटना यार्ड शंटिंग में हुई. रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. इस घटना पर कोई भी रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि शंटिंग वाली जगह पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. डिरेल होने की इस महीने में ये तीसरी घटना है.
नशे में मालिक को दिखायी गर्लफ्रेंड की फोटो, एक रात के लिए छोड़ने कहा तो नौकर ने चाकू से गोद कर दी हत्या
मामला हत्या का है, लेकिन इसकी पटकथा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. हुआ यूं कि एक रात मालिक ने अपने नौकर के साथ शराब पी. जब दोनों नशे में टुल हो गये तो नौकर के दिल में इश्क हिचकोले खाने लगा. फिर क्या था आनन-फानन में वह अपने मोबाइल में रखी अपनी गर्ल फ्रेंड की तस्वीर निहारने लगा. इतना ही नहीं, उसने गर्ल फ्रेंड की तस्वीर अपने मालिक को भी दिखा दी. तस्वीर देख मालिक की नीयत खराब हो गई. उसने नौकर से एक रात के लिए उसकी गर्ल फ्रेंड ही मांग ली. जिसके बाद नौकरी ने उसकी हत्या कर दी.
बिलासपुर : 32 टिकट दलाल गिरफ्तार, साढ़े 6 लाख के रेल टिकट बरामद
बिलासपुर दपुमरे रेलवे के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर शनिवार को मारे गए छापों में 32 टिकट दलालों को पकड़ा गया है. उन पर रेलवे एक्ट के तहत करवाई की गई है. कुल साढ़े 6 लाख के रेल टिकट बरामद किए गए हैं.
सोने जेवरात से नहीं है कोई मोह, इन्हें बकरी चोरी से था लगाव, हुए गिरफ्तार
बालोद में पुलिस ने ऐसे चोर गिरोह को पकड़ा है. जो वैन से बकरियों की चोरी को अंजाम देते थे. यह आरोपी इलाके में बीते कई महीनों से बकरियों की चोरी की वारदात कर रहे थे.