Share this News
सभी कैदियों को विधिक सहायता के इंतजाम के दिए निर्देश
महिला कैदियों के साथ छोटे बच्चों से भी की मुलाकात, बच्चों के लिए खिलौने आदि की व्यवस्था के दिए निर्देश
कोरबा 28 अगस्त 2021(KRB24NEWS) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी. पी. वर्मा ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के साथ आज कोरबा शहर स्थित जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। तीन अधिकारियों ने इस दौरान जेल में कैदियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई एवं दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के दौरान मुलाकात कक्ष, किचन, पुरूष बैरेक, महिला बैरेक, प्रवेश द्वार, गौशाला आदि के साथ बुजुर्ग बंदियो के बैरकों का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस दौरान जेल में मौजूद विभिन्न पंजीयों और सीसीटीवी सिस्टम की भी जांच की। जिला सत्र न्यायाधीश श्री वर्मा ने जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके मामलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी बंदियों से मामला पेश करने और अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए वकीलों की उपलब्धता के बारे में भी पूछा। श्री वर्मा ने अपना पक्ष अदालत में रखने जिन बंदियों के पास वकील उपलब्ध ना हो उन्हें विधिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान बंदियों के सामानों की भी रैंडम जांच की गई। श्री वर्मा ने बंदियो को किसी भी तरह की प्रतिबंधित और नियम विरूद्ध सामग्री उपलब्ध नहीं कराने के जेल अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला जेल की 15 बैरकों में कुल 258 बंदी निरूद्ध पाए गए जिनमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं। कोरबा की जेल में आठ सजा-आफ्ता, चार साधारण, दो दीवानी और 244 विचाराधीन बंदी निरूद्ध हैं। चार महिला कैदियों के साथ चार छोटे बच्चे भी निरीक्षण के दौरान जेल में मिले। इस दौरान जिला न्यायालय के न्यायाधीश श्री पठारे, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री सुनील नायक, नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू और सहायक जेलर विज्ञानंद सिंह भी मौजूद रहे।
महिला बैरक में कलेक्टर श्रीमती साहू ने महिला बंदियों से मुलाकात की और चार बंदियों के साथ यहां रह रहे चार छोटे बच्चों का भी हालचाल पूछा। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां बांटी। कलेक्टर ने इस दौरान सहायक जेलर को बच्चों को खेलने के लिए खिलौनो और महिलाओं तथा अन्य कैदियों को पढ़ने के लिए ज्ञानवर्धक तथा प्रेरणादायक पुस्तकों का इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के समय बंदियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की भी किचन में जाकर अधिकारियों द्वारा जांच की गई। बंदियों को भोजन देने की व्यवस्था की भी जानकारी अधिकारियों ने ली। बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी इंतजाम कर डॉक्टरों आदि की ड्युटी लगाने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। अधिकारियों ने जेल परिसर में घुमकर सुरक्षा व्यवस्था का भी मुआयना किया। कलेक्टर ने सभी कैदियों की कोविड जांच कराने के भी निर्देश सहायक जेलर को दिए।