Share this News
रायगढ़ के रामभाठा शासकीय स्कूल के कैंपस में दिनदहाड़े नौवीं के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
रायगढ़: रामभाठा शासकीय स्कूल में दो युवकों ने दिनदहाड़े नौवीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मृतक सागर टंडन, रामभाठा स्कूल में नौवीं का छात्र था. मंगलवार की दोपहर वह भोजन अवकाश के दौरान स्कूल के कैंपस में खेल रहा था. इसी दौरान दो युवक आए और पहले उन्होंने मृतक सागर के साथ मारपीट की. फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने कहा कि आरोपी यहीं नहीं रूके. उन्होंने चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए. घटना के बाद सागर लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं साथ खेल रहे बच्चों ने जब सागर को घायल अवस्था में देखा तो उसे क्लास रुम तक ले गए और स्कूल के शिक्षकों को मामले की जानकारी दी.
बाद में आनन-फानन में छात्र को को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक कौन थे, कहां के रहने वाले हैं. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उन्होंने बच्चे को घायल देखा तब प्रबंधन को इसकी सूचना दी.
इधर घटना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. आरोपी की तस्वीर मिली है और एक शख्स का नाम तनु है. पुलिस का मानना है कि आरोपी कम उम्र के भी हो सकते हैं. फोटो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी यह पता चल सकेगा कि यह मर्डर की वारदात को क्यों अंजाम दिया गया.