Share this News
कोरबा 23 अगस्त 2021 : कोरबा जिले में चालू बारिश सीजन के दौरान एक जून से 23 अगस्त तक कुल 1085 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। सोमवार 23 अगस्त तक तहसील कोरबा में 1033.8 मिलीमीटर, करतला में 772.8, कटघोरा में 1228, पाली में 890 और पोंड़ीउपरोड़ा तहसील में 1095.1 मिली, दर्री में 1509 मिली एवं हरदीबाजार तहसील में 1066.2 मिलीमीटर कुल वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 7594.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 7263.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक इस वर्ष 331.3 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में सामान्य वर्षा की तुलना में अभी तक 83.2 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सामान्य वर्षा की तुलना में सर्वाधिक बारिश तहसील दर्री में 117.4 प्रतिशत, तहसील कटघोरा में 95.5 प्रतिशत, पोड़ी-उपरोड़ा में 93.8 प्रतिशत, हरदीबाजार में 81.2 प्रतिशत, कोरबा में 74.9 प्रतिशत, करतला में 56.1 प्रतिशत एवं तहसील पाली में 67.8 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।