Share this News
दो युवकों से अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी. बहरहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
जगदलपुर(KRB24NEWS) : शहर के संजय बाजार में रहकर मजदूरी करने वाले एक युवक ने अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक करते हुए उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के दूसरे दिन हत्यारे प्रेमी को शहर के चांदनी चौक से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपनी प्रेमिका पर अन्य युवकों के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाकर धारदार से उसके शरीर पर वारकर हत्या कर दी. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
5 सालों से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग
घटना के बाबत जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि महारानी वार्ड निवासी युवक नागु नायडू मजदूरी करता है. उसका गंगामुंडा वार्ड में रहने वाली सुजाता भारती के साथ पिछले 5 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों संजय बाजार में नगर निगम द्वारा बनाये गए महिला सामुदायिक भवन में रह रहे थे. दो दिन पूर्व सुजाता भारती के चरित्र पर शक करते हुए आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से उसके शरीर पर वार कर दिया. सुजाता पर हमला करने के बाद आरोपी नागु मौके से फरार हो गया. सुबह आसपास के लोगों ने अधमरी हालत में पड़ी सुजाता को देखकर इसकी जानकारी 112 को दी. इसके बाद महिला को डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शहर के चांदनी चौक से युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भेज दिया जेल
पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपनी प्रेमिका सुजाता की हत्या कर देने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि उसकी प्रेमिका का अन्य दो युवकों के साथ अवैध संबंध था. इसका पता चलने के बाद उसने आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.