Share this News

छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को कुल 56 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना का कोई भी केस नहीं मिला है

रायपुर(KRB24NEWS): प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटती जा रही है. मंगलवार को सूबे में कुल 38 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें कुल 56 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में अगर पॉजिटिविटी दर की बात करे तो यह 14 फीसदी है. दूसरी लहर के बाद प्रदेश में अब कोरोना के मोर्चे पर हालात सुधरते जा रहे हैं. मंगलवार को एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है जबकि प्रदेश में 9 ऐसे जिले हैं जहां एक भी मरीज नहीं मिल है.

इन जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस

  • बालोद
  • गरियाबंद
  • सरगुजा
  • दंतेवाड़ा
  • धमतरी
  • बेमेतरा
  • कबीरधाम
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही
  • कोरिया

राज्य में बढ़ी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.35 करोड़ टीके लगाए गए हैं. जिसमें एक करोड़ छह लाख 60 हजार 116 लोगों को इसका पहला टीका और 28 लाख 61 हजार 723 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 618 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 17 हजार 629 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगा है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके की बात करें तो यहां 53 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 47 लाख 26 हजार 480 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *