Share this News
कोरबा/कटघोरा 15 अगस्त : आज़ादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ कटघोरा क्षेत्र में बड़ी धूम धाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने जनपद पंचायत में ध्वजारोहण किया. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने रैन बसेरा में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण पर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. नगर पालिका परिसर में नगर अध्यक्ष रतन मित्तल ने ध्वजारोहण किया.विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शहीदों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने और देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए तत्पर रहने को कहा.
कटघोरा तहसील कार्यालय में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया. आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कार्यालय प्रमुख सुबह 7:30 बजे अपने विभाग के सीमित संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए गए. जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला और जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जनसामान्य व स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 व 15 अगस्त की रात में प्रकाश की व्यवस्था की गई.
आज स्वतंत्रता दिवस पर कटघोरा थाना में थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने ध्वजारोहण किया, SDOP कार्यालय में SDOP ईश्वर चंद्र त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया. तथा नगर वरिष्ठ जनों का साल श्रीफल से सम्मानित किया गया. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया. नगर के वरिष्ट जनप्रतिनिधियों द्वरा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया.